पहला हिमालयन फिल्म समारोह (Himalayan Film Festival)-2021

0 Comments

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर 2021 को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। पांच दिन की अवधि वाला यह फिल्म महोत्सव लेह-लद्दाख में 24 से 28 सितंबर 2021 तक आयोजित होगा। फिल्म महोत्सव के उद्घाटन सत्र में परम वीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म-शेरशाह के निर्माता और इसके कलाकार उपस्थित रहेंगे, जिनमें फिल्म निर्देशक श्री विष्णुवर्धन और फिल्म के प्रमुख कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल है। शेरशाह फिल्म को दिखाने के साथ इस महोत्सव की शुरुआत होगी।दर्शकों और सिने प्रेमियों को लुभाने के लिए फिल्म महोत्सव में विभिन्न खंड शामिल हैं। फिल्म महोत्सव स्थल पर ही पांच दिनों के फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान समकालीन राष्ट्रीय पुरस्कारों और भारतीय पैनोरमा में चयनित फिल्मों का एक पैकेज प्रदर्शित किया जाएगा।

यह स्क्रीनिंग सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम लेह में होगी।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न-24-28 सितंबर‚ 2021 के मध्य पहला हिमालयन फिल्म महोत्सव (Himalayan Film Festival)-2021 कहां आयोजित होगा?

(a) लेह-लद्दाख

(b) देहरादून

(c) श्रीनगर

(d) धर्मशाला

उत्तर—(a)

Leave a Reply

Your email address will not be published.