40वां शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला (एसआईबीएफ)

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह स्थित एक्सपो सेंटर में 3-13 नवंबर‚ 2021 के मध्य 40वें शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला‚ 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की थीम-“There’s always a right books” है।
भारत सरकार के प्रमुख प्रकाशन गृह प्रकाशन विभाग इस पुस्तक मेले में अपने प्रकाशनों को प्रस्तुत किया है।
इसमें साहित्य का नोबेल पुरस्कार‚ 2021 जीतने वाले तंजानिया के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह और नेटफ्लिक्स की अति लोकप्रिय धारावाहिक ‘मनी हीस्ट’ के पटकथा लेखकों सहित विश्वभर के कई साहित्यिक दिग्गज भाग लेंगे।
प्रश्न- 40 वां शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला‚ 2021 किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(a) कतर
(b) सऊदी अरब
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) बहरीन
उत्तर—(c)
Recent Comments