IMD विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत का स्थान कौन सा है?

हाल ही में आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक (IMD World Competitiveness Ranking), 2020 जारी की गई। इस सूचकांक में कुल 63 देशों को शामिल किया गया है। इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात डेनमार्क दूसरे, स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर रहा।
इस सूचकांक में निम्नतम स्थान पाने वाले देश हैं- 63. वेनेजुएला है ।
इस वर्ष भारत एक पायदान की बढ़त के साथ 43वें स्थान पर पहुँच गया है । भारत की रैंकिंग में सुधार देश की मज़बूत आर्थिक विकास दर, विशाल कार्यबल तथा वृहत बाज़ार के कारण हुआ है।
प्रश्न- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन विकास संस्थान (IMD) द्वारा जारी विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2020 (IMD) में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) 41 वां
(b) 42 वां
(c) 43 वां
(d) 44 वां
उत्तर-(C)
Recent Comments