रूस के बुलावे पर World War-II के 75वें विजय दिवस परेड में हिस्सा लेंगे भारतीय सेना के जवान

रूस (Russia) के रक्षा मंत्री ने मास्को में 24 जून, 2020 को आयोजित होने वाले विजय दिवस परेड (Victory Parade) में भाग लेने के लिए भारतीय दल को आमंत्रित किया है. भारतीय दल में तीनों सेनाओं के सैन्यकर्मियों को शामिल किया गया है.
द्वितीय विश्व युद्ध (World War-II) के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारत अपने सैन्य दल को मास्को भेजेगा. इस सैन्य दल में तीनों सेनाओं के सैन्यकर्मियों को शामिल किया गया है.
द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, वीरता और बलिदानों का सम्मान करने के लिए रूस और अन्य मैत्रीपूर्ण लोगों द्वारा मास्को में एक सैन्य परेड (Parade) का आयोजन किया जाएगा.
प्रश्न- हाल ही रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारत द्वितीय विश्वयुद्ध के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए सैन्य दल को कहां भेजेगा?
(a) लंदन
(b) मास्को
(c) पेरिस
(d) बर्लिन
उत्तर- (b)
Recent Comments