27 वी बार एविरेस्ट पर चढाई का रिकॉर्ड बनाया

पर्वतारोहण अभियान का आयोजन करने वाले ‘इमेजिन नेपाल ट्रैक्स’ के कार्यकारी निदेशक दावा ग्यालजेन शेरपा ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर 46 वर्षीय पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट शिखर पर खड़े थे। पासंग 27 बार 8,848.86 मीटर ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं।
नेपाल के एक पर्वतारोही ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रिकॉर्ड बनाने वाले नेपाली पर्वतारोही का नाम कामी रीता शेरपा है. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 27वीं बार पहुंचने का कीर्तिमान स्थापित किया है. कामी रीता ने ये कारनामा बुधवार (17 मई) को कर दिखाया है. इस तरह शेरपा ने सबसे अधिक बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Recent Comments