हार पर हाहाकार…15 साल बाद हुई टीम इंडिया की ऐसी दयनीय हालत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वन-डे में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। 15 साल बाद भारतीय टीम की यह इतनी बड़ी हार है।
25 नवंबर 2005 को कोलकाता में खेले गए चौथे वन-डे में टीम इंडिया को ऐसी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ की 134 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत को 10 विकेट से हराया था।
उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 85 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबाल 10 विकेट से अपने नाम किया था।
Recent Comments