क्या है रेलवे का कवच सिस्टम

0 Comments

कवच सिस्टम एक स्वेदेशी Anti Protection System(APS) है, जिसे Research Design & Standards Organisation(RDSO) द्वारा साल 2002 में तीन वेंडर के साथ मिलकर बनाया गया था। भारत में ट्रेन संचालन सुरक्षा में सुधार की दिशा में रेल मंत्रालय द्वारा एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच ​​के विकास के साथ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद भारतीय रेलवे का कवच सिस्टम चर्चाओं में आ गया है। रेलवे में सुरक्षा के लिहाज से यह सिस्टम अधिक महत्वपूर्ण बताया जाता है, जिससे हादसे रोकने में मदद मिलती है। दो इंजनों के बीच टक्कर को रोकता है, जिनमें कवच प्रणाली काम कर रही है।

कवच सिस्टम काम केसे करता है

अगर कोई लोको पायलट यानी ट्रेन का ड्राइवर किसी सिग्नल को जंप करता है तो कवच सिस्टम एक्टिव हो जाता है। कवच सिस्टम के एक्टिव होते ही ट्रेन के पायलट को अलर्ट पहुंचता है। कवच प्रणाली मौजूदा सिग्नलिंग सिस्टम के साथ संपर्क बनाये रखती है तथा इसकी जानकारी परिचालन से जुड़े प्राधिकृत व्यक्तियों को निरंतर साझा करता रहता है। यह प्रणाली किसी भी आपात स्थिति में स्टेशन एवं लोको ड्राइवर को तत्काल कार्रवाई हेतु सचेत करने, साइड-टक्कर, आमने-सामाने की टक्कर एवं पीछे से होने वाली टक्करों की रोकथाम करने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.