राष्ट्रीय को समर्पित INS Mormugao

0 Comments

Current Update :

आईएनएस मोरमुगाओ मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट 15बी स्टील्थ डेस्ट्रॉयर का दूसरा जहाज है । आईएनएस मोरमुगाओ को 24 नवंबर 2022 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था । प्रोजेक्ट 15बी पर 28 जनवरी 2011 को हस्ताक्षर किए गए थे, जो चार जहाजों का एक अनुबंध है।

आईएनएस मोरमुगाओ को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बनाया है. इससे पहले भारतीय नौसेना को इस क्लास का आईएनएस विशाखापट्टनम मिला था. ये दोनों जंगी जहाज सिर्फ भारतीय नौसेना की ताकत ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत को लेकर चलाए जा रहे मुहिम को भी आगे ले जाएगा।

आईएनएस मोरमुगाओ क्या है :

आईएनएस मोरमुगाओ को युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो, भारतीय नौसेना के इन-हाउस संगठन और मेसर्स मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई द्वारा डिजाइन किया गया था। चार जहाजों का नाम भारत के चार प्रमुख शहरों के नाम पर रखा गया है, जो इम्फाल, सूरत, विशाखापत्तनम और मोरमुगाओ हैं।

स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर को बनाने की शुरुआत 04 जून 2015 में हुई थी. 24 नवंबर 2022 में इसे भारतीय नौसेना को सौंपा गया. यह 7400 टन का जंगी जहाज है. 535 फीट लंबे इस युद्धपोत को ट्विवन जोर्या M36E गैस टर्बाइन प्लांट, बर्जेन केवीएम डीजल इंजन ताकत देते हैं।आईएनएस मोरमुगाओ (INS Mormugao) की अधिकतम गति 56 KM प्रतिघंटा है।अगर यह 26 KM प्रतिघंटा की स्पीड से चलता है तो इसकी रेंज 7400 KM है. इस जंगी जहाज पर 300 नौसैनिक रह सकते हैं। जिसमें से 50 ऑफिसर और 250 सेलर्स शामिल हैं. इसमें डीआरडीओ द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर शक्ति ईडब्ल्यू सुइट और कवच चैफ सिस्टम लगा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.