NASA ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप जेम्स वेब टेलीस्कोप (JWST) को कक्षा में लॉन्च कर दिया. अंतरिक्ष में तैनात होने वाला यह टेलीस्कोप ब्रह्मांड की सुदूर गहराइयों में मौजूद आकाशगंगाओं, एस्टेरॉयड, ब्लैक होल्स और सौर मंडलों आदि की खोज में मदद करेगी.
नासा (NASA) ने आज शनिवार को अब तक का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप जेम्स वेब टेलीस्कोप (James Webb telescope) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया, और इस काम में यूरेपीय और कनाडाई स्पेस एजेंसी ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की मदद की है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अब हबल टेलीस्कोप की जगह लेगा. NASA ने JWST को एरियन-5 ईसीए (Ariane 5 ECA) रॉकेट से लॉन्च किया. लॉन्चिंग फ्रेंच गुएना स्थित कोरोऊ लॉन्च स्टेशन से की गई.
10 हजार वैज्ञानिकों ने किया सहयोग
जेम्स वेब के निर्माण में 10 हजार वैज्ञानिकों ने सहयोग किया है. माना जा रहा है कि जेम्ब वेब टेलिस्कोप की अद्भुत क्षमता से ब्रह्मांड की उत्पत्ति और एलियंस के अस्तित्व जैसे रहस्यों को सुलझाने में मदद मिलेगी.
Recent Comments