टोकियो ओलंपिक्स 2020 (Tokyo Olympics 2020)

टोक्यो ओलंपिक 2020 भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। इस ओलंपिक में जहां भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर एथलीट में मेडल का खाता खोला। भारत ने इस बार कुल सात मेडल जीते, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज रहे, इससे पहले देश ने 2012 लंदन ओलंपिक में 6 मेडल जीते थे, जिसमें 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज थे।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में सबसे ज्यादा मैडल अमेरिका ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर, 33 ब्रोंज इस प्रकार कुल 113 मेडल के साथ प्रथम स्थान में है चाइना ने 38 गोल्ड, 32 सिल्वर, 18 ब्रोंज इस प्रकार कुल 88 द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तृतीय स्थान में जापान, भारत 48 स्थान पे और अंतिम स्थान में सीरिया रहा है.
टोक्यो ओलंपिक में सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता जापान की 13 वर्ष की स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग स्पर्धा (महिला) में स्वर्ण पदक जीता।
1- नीरज चोपड़ा, गोल्ड मेडल, मेंस जेवलिन थ्रो
(टोक्यो ओलंपिक नीरज चोपड़ा के लिए याद किया जाएगा। नीरज इस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पहले एथलीट और अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे इंडिविज़ुअल खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पुरुषों की जेवलिन थ्रो मैच के दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का थ्रो फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह टोक्यो ओलंपिक में भारत का 7वां व आखरी मेडल था।)
2- मीराबाई चानू, सिल्वर मेडल, वूमेंस 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग
(भारतीय महिला भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू ने भारत की तरफ से पहला पदक जीता।)
3- रवि कुमार दहिया, सिल्वर मेडल, मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
4- पीवी सिंधु, ब्रॉन्ज मेडल, वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन
5- लवलीना बोरगोहेन, ब्रॉन्ज मेडल, वूमेंस वेल्टरवेट, 64.69 किग्रा
6- बजरंग पुनिया, ब्रॉन्ज़ मेडल, मेंस 65 किग्रा रेसलिंग
7- पुरुष हॉकी टीम, ब्रॉन्ज मेडल
(इस ओलंपिक में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने इतिहास रचा है। देशवासियों के 41 साल के इंतजार के बाद, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरकार एक और ओलंपिक पदक हासिल कर लिया है। बता दें कि टीम को आखिरी पदक गोल्ड के रूप में 1980 मास्को ओलंपिक में मिला था। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हो रहे मैच में एक समय 3-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए जर्मनी को 5-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। भारत ने ओलंपिक में अब तक 13 मेडल जीते हैं। टोकियो ओलंपिक्स 2020 में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुख्य कोच ग्राहम रीड हैं।)
प्रश्नोत्तर
प्रश्न- टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। लवलीना को सेमीफाइनल में किस महिला मुक्केबाज ने पराजित किया ?
(a) केली एनी हैरिंगटन
(b) लॉरेन प्राइस
(c) बुसेनाज सुरमेनेली
(d) इसरा यिल्दिज
उत्तर—(c)
प्रश्न- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में किस देश को पराजित कर कांस्य पदक जीता है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) अर्जेंटीना
(d) नीदरलैंड
उत्तर—(b)
प्रश्न- टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) का फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता।
(b) वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
(c) चेक गणराज्य के जैकब वाडलेक ने 86.67 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता।
(d) चेक गणराज्य के ही विटेजस्लाव वेसली ने 85.44 मीटर भाला फेंकर कांस्य पदक जीता।
उत्तर—(b)
प्रश्न- भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने किस पहलवान को पराजित कर कांस्य पदक जीता?
(a) दौलत नियाजबेकोव
(b) हाजी अलीयेव
(c) ताकुतो ओटोगुरो
(d) मुर्टजा धियासी
उत्तर—(a)
प्रश्न- किस भारतीय खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से पहला पदक जीता है?
(a) बजरंग पूनिया
(b) नीरज चोपड़ा
(c) साइखोम मीराबाई चानू
(d) पीवी सिंधु
उत्तर—(c)
Recent Comments