कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को पांच लाख रुपये

0 Comments

दो जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि ऐसे अनाथ बच्चों के नाम पांच लाख रुपये सावधि जमा किए जाएंगे जिनके माता-पिता में से कम से कम किसी एक की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। इन बच्चों को 1,125 रुपये का मासिक भत्ता भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य में ऐसे 162 बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों का निधन हो गया है और उनमें से कम से कम एक का निधन महामारी के कारण हुआ है। इस तरह के नौ बच्चे सरकारी संस्थाओं में रह रहे हैं क्योंकि उनकी देखभाल करने के लिए कोई रिश्तेदार नहीं है।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न-महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है ?

(a) 2 लाख

(b) 3 लाख

(c) 4 लाख

(d) 5 लाख

उत्तर-(d)

Leave a Reply

Your email address will not be published.