69वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता‚ 2020

मई‚ 2021 को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 69 वां संस्करण फ्लोरिडा (यूएसए) में संपन्न हुआ। जिसमें मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का 69वां खिताब अपने नाम किया। इसमें विभिन्न देशों की कुल 74 प्रतियोगियों ने भाग लिया। वर्ष 2019 की मिस यूनिवर्स दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने एंड्रिया मेजा को मिस यूनिवर्स‚ 2020 का ताज पहनाया। वहीं भारत की एडलिन कैस्टेलिनो टॉप 5 में जगह बनाकर भारत को गर्व महसूस करवाया।
प्रश्न- 69वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता‚ 2020 का खिताब किसने जीता?
(a) जूलिया गामा
(b) एडलिन कास्टेलिनो
(c) एंड्रिया मेजा
(d) जैनिक मैक्ऐटा
उत्तर—(c)
Recent Comments