डॉक्टर जी.पी. समंता भारत के नए सांख्यिकीविद नियुक्त किए गए

केंद्र सरकार ने डॉक्टर जी.पी. समंता को भारत का नया सांख्यिकीविद (सीएसआई) नियुक्त किया है। वे डॉक्टर छत्रपति शिवाजी का स्थान लेंगे जो सितंबर 2020 से मुख्य सांख्यिकीविद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। भारत के चौथे सांख्यिकीविद डॉक्टर जी.पी. समंता का कार्यकाल शुरुआत में 2 वर्षों का होगा और वे इस दौरान राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन के प्रमुख भी रहेंगे।
प्रश्न-10 मार्च, 2021 को केंद्र सरकार ने किसे देश का नया मुख्य सांख्यिकीविद नियुक्त किया?
(a) डॉ. क्षत्रपति शिवाजी
(b) डॉ. जीपी सामंत
(c) डॉ. उर्जित पटेल
(d) डॉ. राकेश मंडल
उत्तर-(b)
Recent Comments