वैश्विक जोखिम रिपोर्ट, 2021

विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में वैश्विक जोखिम रिपोर्ट, 2021 के सोलहवें संस्करण का विमोचन किया। यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच के 650 से अधिक सदस्यों द्वारा किए गए वैश्विक जोखिम धारणा सर्वेक्षण के आधार पर जारी की गई थी। यह रिपोर्ट 5 जोखिम श्रेणियों-(i) आर्थिक (ii) पर्यावरणीय (iii) भू-राजनैतिक (iv) सामाजिक (v) प्रौद्योगिकीय के आधार पर तैयार की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार संभावना (Likelihood) के आधार पर विश्व के शीर्ष 10 जोखिमों में शामिल हैं-(i) अति विषम जलवायु (Extreme weather) (ii) जलवायु कार्रवाई की असफलता (iii) मानव द्वारा पर्यावरण की क्षति (iv) संक्रामक रोग (v) जैव-विविधता की क्षति (vi) डिजिटल पॉवर संकेंद्रण (vii) डिजिटल असमानता (viii) अंतरराज्यीय संबंधों का टूटना (ix) साइबर सुरक्षा (x) आजीविका संकट
इसी प्रकार प्रभाव (Impact) के आधार पर शीर्ष 10 जोखिम हैं-(i) संक्रामक रोग (ii) जलवायु कार्यवाही की असफलता (iii) सामूहिक विनाश के हथियार (iv) जैव-विविधता की क्षति (v) प्राकृतिक संसाधनों का संकट (vi) मानव द्वारा पर्यावरण की क्षति (vii) आजीविका संकट (viii) अति विषम जलवायु (ix) ऋण संकट (x) सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना का टूटना।
रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि संभावना के आधार पर शीर्ष 3 जोखिम जलवायु से संबंधित हैं।
Recent Comments