कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्यों द्वारा एसडीआरएफ ‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष’ की 50% व्यय को मंजूरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 24 सितंबर, 2020 को वित्त वर्ष 2020-21 में विशेष स्थिति में ‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष’ (SDRF) के 50 प्रतिशत राशि राज्यों द्वारा कोरोना रोकथाम पर व्यय करने की बात कही।
इसके माध्यम से कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य ढांचा को मजबूत करने के लिए ‘राज्य आपदा राहत कोष’ का उपयोग 35% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया। राज्य सरकार द्वारा इस रकम का उपयोग क्वारंटीन सुविधाओं, जांच प्रयोगशालाओं तथा ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्रों को स्थापित करने एवं वेंटिलेटर तथा पीपीई किट को खरीदने में किया जा सकेगा। संबंधित राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य सचिव के नेतृत्व में ‘राज्य कार्यकारी समिति’ द्वारा पूरे तंत्र की निगरानी की जाएगी।
प्रश्न- गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए ‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष’ के कितने प्रतिशत राशि को राज्यों द्वारा कोरोना रोकथाम पर व्यय करने की सिफ़ारिश की गई?
(a) 25%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 50%
उत्तर-(d)
Recent Comments