सेना को मिली नई आसमानी ताकत, स्वदेशी ड्रोन ‘अभ्यास’ का सफल परीक्षण

0 Comments

भारतीय सेना को एक नई ताकत मिली है. भारत ने अभ्यास लड़ाकू ड्रोन (ABHYAS) का ओडिशा के बालासोर में सफल परीक्षण किया है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अभ्यास – हाईस्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (ABHYAS – HEAT) का फ्लाइट टेस्ट मंगलवार को किया. भारतीय सशस्त्र बलों को अभ्यास लड़ाकू ड्रोन का काफी लाभ मिलेगा. 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभ्यास के सफल उड़ान परीक्षण को बड़ी सफलता करार दिया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘DRDO ने आज ITR बालासोर से अभ्यास – हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट के सफल उड़ान परीक्षण के साथ एक मील का पत्थर पार किया है. इसका इस्तेमाल विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए एक लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है. इस उपलब्धि के लिए DRDO और इससे जुड़े लोगों को बधाई.’

प्रश्न- हाल ही में डीआरडीओ ने कहां पर हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ‘अभ्यास’ का सफल उड़ान परीक्षण किया?
(a) कोच्चि
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) बालासोर
उत्तर-(d)

Leave a Reply

Your email address will not be published.