Indian Navy के युद्धपोत पर पहली बार शामिल हुईं 2 महिला अधिकारी

भारतीय नौसेना में पहली बार 21 सितम्बर 2020 को दो महिला अधिकारियों की तैनाती युद्धपोत पर की गई. भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार दो महिला अफसर को वॉर शिप पर तैनात किया जाएगा. इन दोनों को हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में ऑब्जर्वर (एयरबोर्न टैक्टिशियंस) के पद में शामिल होने के लिए चुना गया है. इन दोनों महिलाओं का नाम सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह है.
Recent Comments