विश्व ओजोन दिवस

0 Comments

  • 16 सितंबर, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व ओजोन दिवस’ (World Ozone Day) या ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया।
  • वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Ozone for Life: 35 years of ozone layer protection”।
  • ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से लगभग 20-30 किमी. की ऊंचाई पर वायुमंडल के समतापमंडल (Stratosphere) में स्थित है। इसे O3 संकेत से प्रदर्शित करते हैं। यह परत सूर्य से आने वाली पैराबैगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न-‘विश्व ओजोन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 सितंबर
(b) 12 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 16 सितंबर
उत्तर-(d)

Leave a Reply

Your email address will not be published.