ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ 6वें स्थान पर बरकरार

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय शनिवार को राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कारोबार सुगमता (ईज ऑफ डूइंग) रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार भी छत्तीसगढ़ ने अपना स्थान 6वें नंबर पर ही दर्ज किया है, और वर्ष 2018 में भी इस रैंकिंग में छग छठवे स्थान पर था। वही मध्य प्रदेश ने चौथा स्थान हासिल किया है. 2018 के मुकाबले मध्य प्रदेश ने 3 अंकों की छलांग लगाई है. ये रैंकिंग भारत में कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में, बिजनेस सुधार के कार्यों की योजना को लागू करने के आधार पर जारी की गई है. जिसमें टॉप पर आंध्र प्रदेश है. पिछली बार यह रैंकिंग साल 2018 में जारी किया गया था. जिसमें टॉप पर आंध्र प्रदेश है.
प्रथम स्थान – आंध्र प्रदेश
द्वितीय स्थान – उत्तरप्रदेश
तृतीय स्थान – तेलंगाना
चतुर्थ स्थान – मध्य प्रदेश
पांचवे स्थान – झारखण्ड
छठवे स्थान – छत्तीसगढ़
(1) प्रश्न – हाल ही जारी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में छत्तीसगढ़ का कौन सा स्थान है ?
(A) प्रथम स्थान
(B) तृतीय स्थान
(C) पांचवे स्थान
(D) छठवे स्थान
(2) प्रश्न – हाल ही जारी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में कौन से राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर:- (1) D, (2) A
Recent Comments