कृषि अवसंरचना निधि के तहत वित्तपोषण सुविधा की एक नई योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक लाख करोड़ रुपये की कृषि अवसंरचना निधि के तहत वित्त पोषण सुविधा की एक नई योजना आरंभ की है। यह योजना समुदाय कृषक परिसंपत्तियों के निर्माण तथा फसल उपरांत कृषि अवसंरचना में किसानों, पैक्स, एफपीओ, कृषि उद्यमियों आदि की सहायता करेगी।
कृषि अवसंरचना निधि ब्याज माफी तथा ऋण गारंटी के माध्यम से फसल उपरांत प्रबंधन अवसंरचना एवं सामुदायिक कृषि परिसपत्तियों के लिए व्यावहार्य परियोजनाओं में निवेश हेतु एक मध्यम दीर्घकालिक कर्ज वित्त-पोषण सुविधा है। इस योजना की अवधि वित्त वर्ष 2020 से 2029 (10 वर्ष) तक होगी।
इस योजना के लाभार्थियों में किसान, पैक्स विपणन सहकारी समितियां, कृषि-उद्यमी, स्टार्ट-अप्स और केंद्रीय/ राज्य एजेंसी अथवा स्थानीय निकाय द्वारा प्रायोजित सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजनाएं शामिल होंगी।
Recent Comments