अरब क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाला पहला देश

शुक्रवार को बराख परमाणु संयंत्र की पहली इकाई में कामकाज शुरू होने के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात – यूएई अरब जगत में परमाणु ऊर्जा के उत्पादन वाला पहला देश बन गया है।
नए संयंत्र के कामकाजी होने के बाद अब यूएई की तेल और गैस पर निर्भरता कम हो जाएगी। यूएई के परमाणु ऊर्जा निगम ने एक वक्तव्य में बताया कि आबुधाबी के अल-दाफरा क्षेत्र में स्थित बराक संयंत्र में शनिवार को परमाणु ऊर्जा का उत्पादन शुरू हुआ। दक्षिण कोरिया की टेक्नॉलोजी से युक्त इस संयंत्र से यूएई की 25 प्रतिशत बिजली जरूरतें पूरी होने की उम्मीद है। यूएई के राष्ट्रपति शेख-खलीफा-बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि होप प्रोब अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के बाद बराक संयंत्र का शुरू होना इस बात का परिचायक है कि उनका देश सभी क्षेत्रों में ज्ञान का अपार भंडार बनाने की दिशा में प्रगति कर रहा है।
Recent Comments