पर्यावरण निष्पादन सूचकांक (Environment Performance Index : EPI) 2020

पर्यावरण निष्पादन सूचकांक 2020 जारी किया गया। यह द्वि-वार्षिकी सूचकांक विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सहयोग से येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है।
इस सूचकांक में
प्रथम स्थान – डेनमार्क
द्वितीय – लक्जमबर्ग (स्कोर-82.3)
तीसरे स्थान – स्विट्जरलैंड (स्कोर-81.5)
इस सूचकांक में निम्न स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं- 180. लाइबेरिया
इस सूचकांक में भारत को घाना के साथ 168वां स्थान (स्कोर-27.6) प्राप्त हुआ है।
जबकि वर्ष 2018 में भारत इस सूची में 177वें स्थान पर था। भारत के पड़ोसी देशों में भूटान 107वें, श्रीलंका 109वें, चीन 120वें, पाकिस्तान 142वें तथा नेपाल 145वें स्थान पर रहा।
प्रश्न- हाल ही में येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रूप से जारी पर्यावरण निष्पादन सूचकांक-2020 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) 165वां
(b) 166वां
(c) 167वां
(d) 168वां
उत्तर-(d)
Recent Comments