राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना शुरू करने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने तथा कृषि सहायता के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ शुरू करने का अनुमोदन किया गया. इस योजना का शुभारंभ 21 मई 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि में प्रारंभ किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 में पंजीकृत और उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का और गन्ना (रबी) फसल के लिए दस हजार प्रति एकड़ की दर से किसानों को सहायता अनुदान की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को उनकी धान की फसल पर लाभ पहुंचाया जायेगा. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसानो को धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का लाभ मुहैया कराई जाएगी. राज्य सरकार के मुताबिक, किसान न्याय योजना के द्वारा किसानो की आय में भी बढ़ोतरी होगी जिससे गरीबी के स्तर में कमी आएगी. इस योजना में केवल धान की खेती करने वाले किसान ही आवेदन करके सहायता लाभ प्राप्त कर सकते है.
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य के द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ किये है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) मध्यप्रदेश उत्तर- (a)
Recent Comments