नाईकर सम्मान योजना

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने किसानों, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों, बुनकरों, ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए एक हजार 610 करोड रुपये के पैकेज की घोषणा की। आज बेंगलुरू में इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। फूल उत्पादकों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा। कपडा धोने वाले, नाई, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों, ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को दो महीने के तय शुल्क माफ किए जाएंगे। फल और सब्जी उत्पादकों की भरपाई के लिए शीघ्र ही पैकेज की घोषणा की जाएगी। उन्होंने नये नाईकर सम्मान योजना की भी घोषणा की, जिसके अंतर्गत बुनकरों को दो हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार फंसे प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए सभी प्रयास कर रही है।
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में बुनकरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु नाईकर सम्मान योजना शुरू की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर- (a)
Recent Comments