पुलित्जर पुरस्कार, 2020

0 Comments

4 मई 2020 को वर्ष 2020 के लिए पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की गई।

पुरस्कार इस प्रकार हैं –

फीचर फोटोग्राफी- समाचार और फोटो एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के के तीन भारतीय फोटोग्राफर चन्नी आनंद, मुख्तार खान और यासीन डार (कश्मीर क्षेत्र में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद की दशा का चित्रण करने के लिए)

ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्टिंग – स्टॉफ ऑफ द कूरियर- जर्नल, लुइसविले, की.

पत्रकारिता – लोकसेवा (Public service)- एंकोरेज डेली न्यूज़ (Anchorage Daily News) विद कंट्रीब्यूशन फ्रॉम प्रोपब्लिका (ProPublica)

साहित्य, नाटक और संगीत

कथा (Fiction)- कॉलसन व्हाईटहेड (Colson Whitehead) द्वारा लिखित द निकेल ब्वॉएज (The Nickel Boys)

नाटक – माइकल आर. जैक्सन द्वारा लिखित ए स्ट्रेंज लूप (A Strange Loop) को

इतिहास- डब्ल्यू कैलब मैकडेनियल (ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस) द्वारा लिखित

Sweet Taste of Liberty: A True Story of Slavery and Restitution in America

बायोग्राफी- बेंजामिन मोसर द्वारा लिखित Sontag: Her Life and Work

कविता- जेरिचो ब्राउन द्वारा लिखित द ट्रेडिशन (The Tradition) को

संगीत- एंथनी डेविस के द सेंट्रल पार्क फाइव (The Central Park Five) को।

प्रश्न- 4 मई 2020 को वर्ष 2020 के लिए पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसमें आलोचना श्रेणी का पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?

(a) क्रिस्टोफर नाइट

(b) ब्रेंट स्ट्राप्लेस

(c) डेरिन बेल

(d) टोनी मैसेंजर

उत्तर- (a)

Leave a Reply

Your email address will not be published.