नासा के पहले मंगल हेलीकॉप्टर का नाम

नासा के पहले मंगल हेलीकॉप्टर का नाम इन्जेन्यूटी (Ingenuity) रखा गया है।
यह नाम भारतीय मूल की 17 वर्षीय छात्रा वेनिजा रुपानी ने दिया है। अमेरिका के अल्बामा के नॉर्थपोर्ट के एक जूनियर हाईस्कूल की छात्रा रूपाणी ने नासा की ओर से आयोजित ‘नेवर द रोवर’ प्रतियोगिता में अपना निबंध प्रस्तुत करने के बाद हेलिकॉप्टर के नामकरण को लेकर सम्मान अर्जित किया.
प्रश्न- नासा के पहले मंगल हेलीकॉप्टर का क्या नाम रखा गया है?
(a) पर्सविरंस
(b) इम्यूनिटी
(c) मार्समैन
(d) इन्जेन्यूटी
उत्तर- (D)
Recent Comments