नेशनल बुक ट्रस्ट “कोरोना स्टडीज़ सीरीज़” करेगा लॉन्च

0 Comments

नेशनल बुक ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान अपने पाठकों की ज़रूरतों के लिए घर बैठे सभी आयु-वर्ग के लिए ‘Corona Studies Series’ (कोरोना अध्ययन श्रृंखला) नामक एक प्रकाशन श्रृंखला लॉन्च करने और कोरोना प्रासंगिक पठन सामग्री प्रदान करने का फैसला किया है।

इस सीरीज़ में चिन्हित किए गए विषय क्षेत्रों में विभिन्न भारतीय भाषाओं में सस्ती किताबें लाकर कोरोना समय के विभिन्न पहलुओं के साथ पाठकों को रोचक सामग्री प्रदान कर लॉकडाउन का सहयोग करना है। इसके अलावा यह लेखकों और शोधकर्ताओं को इस शैली में योगदान देने के लिए उपयुक्त मंच भी प्रदान करेगा।

निम्नलिखित विषयों पर शोधकर्ताओं द्वारा पुस्तकें तैयार की जाएंगी:

1. कोरोना वायरस (कोविड 19) प्रभावित परिवार

2. बुजुर्ग लोग

3. माता / महिला पर विशेष ध्यान देने वाले माता-पिता

4. बच्चे और किशोर

5. पेशेवर और श्रमिक

6. कोरोना वारियर्स: चिकित्सा और आवश्यक सेवा प्रदाता

7. अलग-अलग, विशेष आवश्यकताएं और मानसिक रूप से विकलांग जनसंख्या

नेशनल बुक ट्रस्ट अध्यक्ष: गोविंद प्रसाद शर्मा.

नेशनल बुक ट्रस्ट भारत सरकार द्वारा वर्ष 1957 में स्थापित एक शीर्ष संस्था है.

नेशनल बुक ट्रस्ट भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत पुस्तक प्रकाशन और पुस्तक प्रचार की राष्ट्रीय संस्था है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.