आज मनाया जाएगा तेलुगु नववर्ष “उगाड़ी”, लोगों से घर में रहकर मनाने की कि गई अपील

आज दोनो तेलुगु राज्यों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेलुगु नव वर्ष दिवस ‘उगाड़ी’ मनाया जा रहा है। यह उत्सव हिंदू चंद्र कैलेंडर की शुरुआत यानि नववर्ष को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
हालाँकि कोरोनोवायरस के चलते लगे देश भर में लागू लॉकडाउन से इस पारंपरिक उत्साह और उल्लास में बाधा डाल दी है, और लोगो से इस प्रथागत उत्सवों को घरों में रहकर सुरक्षित ढंग से मनाने की अपील की गई हैं।
Recent Comments