स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 से निपटने और प्रबंधन पर कार्यशाला का किया आयोजन

0 Comments

नई दिल्ली में राज्य और केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों में कोविड-19 से रोकथाम और ज़रूरी प्रबंधन पर एक राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नोवेल कोरोनोवायरस से संबंधित स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करना है।

इसमें, अस्‍पतालों की तैयारी और गैर-अस्‍पताल प्रबंध, संक्रमण का फैलाव रोकने के ऐहतियाती उपाय, पर्यावरणीय सुरक्षा, जैव-चिकित्‍सकीय कचरे का प्रबंधन और संक्रमण रहित किये जाने,सामुदायिक सम्‍पर्क से जोखि़म की आशंका कम करने और नोवल कोरोना संक्रमण से निपटने के अन्‍य मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया।

COVID-19 जरुरी प्रबंधन पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने किया। 

इस कार्यशाला में सभी राज्‍यों और रेलवे, रक्षा तथा अर्द्ध सैनिक बलों के अस्‍पतालों के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.