सुनील जोशी होंगे BCCI चयन समिति के नए अध्यक्ष

मुंबई में BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी को राष्ट्रिय चयन समिति का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है।
सीएसी ने इस पांच सदस्यीय समूह में पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी शामिल किया है।
मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक वाले CAC ने दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव किया है, जिसमे जोशी को साउथ जोन के प्रतिनिधि एमएसके प्रसाद की जगह और रेलवे ज़ोन के हरविंदर को गगन खोड़ा के स्थान पर चुना गया है।
सीएसी एक वर्ष के बाद इस पैनल के कम-काज की समीक्षा करेगा और उसके अनुसार सिफारिशें करेगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष: सौरव गांगुली; BCCI का मुख्यालय: मुंबई.
Recent Comments