नई दिल्ली में उच्च शिक्षा लीडरशिप विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0 Comments

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ने ‘प्रबंधकों के लिए उच्च शिक्षा लीडरशिप विकास कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। 

यह कार्यक्रम ब्रिटेन, इंडिया एजुकेशन एंड रिसर्च इनिशिएटिव (UKIERI) के तत्वाधान में यूजीसी और ब्रिटिश काउंसिल की संयुक्त पहल है। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय विश्वविद्यालयों में मध्यम और वरिष्ठ स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों में नए सिरे से दृष्टिकोण, क्षमता, साधन और लीडरशिप गुणों सहित प्रणाली-गत (systemic) बदलाव को बढ़ाने के लिए की गई है।

प्रबंधकों के लिए उच्च शिक्षा लीडरशिप विकास कार्यक्रम से समावेशी तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ी उच्च शिक्षा प्रणालियों के लिए ज्ञान को बढ़ावा देगा, जो ब्रिटेन और भारत में आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करती है। 

इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रशिक्षण साझेदार के रूप में एडवांस एचई के सहयोग से चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.