दिव्या काकरान ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

दिव्या काकरान एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला बनीं, जिन्होंने नई दिल्ली में जूनियर विश्व चैंपियन नरुहा मात्सुयुकी को हराया।
पांच-पहलवान 68 किलोग्राम वर्ग में दिव्या ने सभी चार मुकाबले जीते, क्योंकि प्रतियोगिता राउंड-रॉबिन प्रारूप में लड़ी गई थी।
नवजोत कौर 65 किलोग्राम में बिश्केक, किर्गिस्तान में 2018 में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂