दिल्ली पुलिस ने कैब यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उबर के साथ मिलाया हाथ

0 Comments

दिल्ली पुलिस ने कैब में सफर करने वाले नागरिकों की बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी “Uber” के साथ अपनी “Himmat Plus App” को एकीकृत किया है। 

हिम्मत प्लस ऐप को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर लॉन्च किया गया। ये ऐप आपातकालीन स्थिति में ड्राइवर या राइडर की रियल-टाइम लोकेशन की जानकारी देगी।

पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को इसकी सुचना मिलते ही यात्री को सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत पीसीआर वैन को सौंपा जाएगा।

“Himmat Plus app” का फायदा: इस ऐप को जोड़ने से कैब में यात्रा करने वाले लोगों के स्थान की सही लोकेशन की जानकारी और लोगो के जीवन को बचाने में सहायता मिलेगी। इस पहल से दिल्ली पुलिस की आपातकालीन स्थितियों पर काबू पाने की क्षमता में भी सुधार होगा।

Himmat Plus app कैसे करेगा काम:

यात्री QR कार्ड स्कैन करते ही ड्राइवर की डिटेल और वाहन की जानकारी को हिम्मत ऐप पर एक्सेस कर सकता है। इस ऐप की मदद से राइडर सीधे ही पुलिस तक अपनी यात्रा की सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.