अशरफ गनी ने जीता अफगानिस्तान का राष्ट्रपति चुनाव

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया हैं और दूसरी बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे।
चुनाव आयोग ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों की घोषणा की है।अशरफ गनी ने 9,23,592 वोट एवं कुल मतों का 50.64% जीतकर राष्ट्रपति चुनाव जीता, जबकि उनसे हारने वाले अब्दुल्ला को चुनाव में 7,20,841 वोट एवं कुल मतों 39.52% हिस्सा प्राप्त हुआ।
चुनाव आयोग ने कहा कि देश के कुल 9.6 मिलियन मतदाताओं में से केवल 1.8 मिलियन अफगान नागरिकों ने ही मतदान किया।
अफगानिस्तान की राजधानी: काबुल; मुद्रा: अफगानी.
Recent Comments