भारत में 2020 तक पहली “एकीकृत त्रि-सेवा कमान” की जाएगी स्थापना

0 Comments

चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने पहली एकीकृत त्रि-सेवा कमान की स्थापना करने की योजना की घोषणा की। 

ये एकीकृत त्रि-सेवा कमान समूचे देश की वायु सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगी। यह कमान की जून 2020 तक स्थापित होने की संभावना है। 

इस एकीकृत त्रि-सेवा कमान का निर्माण भारतीय वायु सेना (IAF) अधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा।

एकीकृत त्रि-सेवा कमान का उद्देश्य:

इस एकीकृत त्रि-सेवा कमान का उद्देश्य देश की वायु सुरक्षा के लिए एक कमान के तहत भारत की तीनों सेनाओं के संसाधनों को एकजुट करना है।

एकीकृत की स्थापना थल सेना, वायु सेना और नौसेना को वायु सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.