विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री पिनेलोपी कोजियानौ ने दिया इस्तीफा

0 Comments

विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री पिनलोपी कॉजियानौ गोल्डबर्ग (Pinelopi Koujianou Goldberg) ने अपने इस्तीफे की घोषणा की हैं। 

वह 1 मार्च, 2020 को अपना पद छोड़ देंगी और उसके बाद अमेरिका (यूएस) के कनेक्टिकट में स्थित येल विश्वविद्यालय में पढ़ाएगी। 

विश्व बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री की नियुक्ति होने तक विश्व बैंक की अनुसंधान निदेशक आरत क्रेय अंतरिम मुख्य अर्थशास्त्री होंगी। 

पिनलोपी ने अप्रैल 2018 के अंत में पॉल रोमर के स्थान पर विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार संभाला।

विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड रॉबर्ट मालपास

प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ): अंशुला कांत

Leave a Reply

Your email address will not be published.