विनोद शुक्ल की पुस्तक ने जीता पहला मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर पुरस्कार

प्रख्यात हिंदी कवि एवं उपन्यासकार और साहित्य अकादमी से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल को उनकी अनुदित पुस्तक “Blue Is Like Blue” के लिए पहला मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया है।
अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा और सारा राय द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद की गई पुस्तक “ब्लू इज़ लाइक ब्लू” कहानियाँ पर आधारित पुस्तक है।
यह पुस्तक आम लोगों और उनके रोजमर्रा के संघर्षों से जुड़ी कहानियों पर हैं। ये पुस्तक हार्पर कॉलिंस इंडिया ट्रांसलेशन्स के तहत हार्पर इंप्रिंट द्वारा प्रकाशित की गई है।
Recent Comments