BSE ने ICE फ्यूचर्स यूरोप के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर किए हस्ताक्षर

0 Comments

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) फ्यूचर्स यूरोप के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) फ्यूचर्स यूरोप वैश्विक एक्सचेंज और क्लीयरिंगहाउस का संचालक है।

भारत दुनिया में कच्चे तेल के सबसे बड़े उपभोक्ताओं और आयातकों में से एक है इसीलिए ब्रेंट क्रूड का भारतीय कच्चे तेल बाजार के साथ गहरा संबंध है। 

यह समझौता रुपए के-वर्चस्व वाले ब्रेंट बेंचमार्क कीमतों तक पहुंचने के लिए भारतीय ऊर्जा उत्पादों के लिए जगह बनाएगा और बाजार सहभागियों की जरूरतों और हितों को पूरा करेगा।

BSE के प्रबंध निदेशक और सीईओ: आशीष कुमार चौहान

BSE के अध्यक्ष: विक्रमाजीत सेन

BSE स्थापित: मुंबई, महाराष्ट्र; स्थापित: 9 जुलाई 1875.

Leave a Reply

Your email address will not be published.