छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का ऐलान- अगले सत्र से प्राइमरी स्कूलों में स्थानीय भाषा में होगी पढ़ाई

0 Comments

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का ऐलान- अगले सत्र से प्राइमरी स्कूलों में स्थानीय भाषा में होगी पढ़ाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अगले सत्र से राज्य के प्राइमरी स्कूलों में स्थानीय भाषाओं और बोलियों में पढ़ाई करवाई जाएगी।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा-स्थानीय भाषाओं पर देंगे जोररायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि राज्य में आगामी शिक्षा सत्र से प्राइमरी सकूलों में स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई की जाएगी। 

उन्होंने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि अगले सत्र से में छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, भतरी, सरगुजिया, कोरवा, पांडो, कुडुख और कमारी बोलियों में पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी।

सीएम बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र की सफलता की कसौटी जनता से सीख कर, उनकी भागीदारी से, उनके सपनों को पूरा करने में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.