राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) : 25 जनवरी

0 Comments

National Voters’ Day : भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

यह राष्ट्रीय मतदाता दिवस का 10वां संस्करण है, और इस संस्करण की थीम ‘‘Electoral Literacy for Stronger Democracy’ है. 

इस Theme का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों के विश्वास को रीन्यु करना है और साथ ही भारत के मतदाताओं को शिक्षित करना है.

भारत के चुनाव आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया था. “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिह्नित करता है. पहली बार यह दिवस 2011 में मनाया गया था.

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC): सुनील अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.