सरकार ने BOB, BOI और केनरा बैंक के लिए नियुक्ति किए नए MD एवं CEO

कार्मिक मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों- बैंक ऑफ इंडिया (BOI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की तीन वर्ष की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
नए सदस्यों की नियुक्ति इस प्रकार की गई :-
केनरा बैंक लिंगम वेंकट प्रभाकर प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
बैंक ऑफ इंडिया संजीव चड्ढा प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
बैंक ऑफ बड़ौदा अतनु कुमार दास प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्यालय: वडोदरा, गुजरात; टैगलाइन: India’s International Bank.
बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र; टैगलाइन: Relationship Beyond Banking.
केनरा बैंक मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक; टैगलाइन: Together We Can.
Recent Comments