सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस: 14 जनवरी

सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 2017 मे की गई थी है। इस दिवस को शुरू में आर्मिस्टिस डे के रूप में मनाया जाता था।
यह दिवस फील्ड मार्शन केएम करिप्पा के उत्कृष्ट योगदान को चिन्हित करने के लिए उनके सेवानिवृत्त के दिन मनाया जाता हैं – जो सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे।
चौथा सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस हरियाणा जिले के पंचकुला में स्थित चंडीमंदिर छावनी मनाया जाएगा
थल सेनाध्यक्ष: मनोज मुकुंद नरवणे
Recent Comments