आतंकियों संग पकड़े गए डीएसपी से पहला सवाल…तुम ऐसा कैसे कर सकते हो, आईबी-रॉ पूछताछ में जुटी

तुम ऐसा कैसे कर सकते हो! आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह से इंटेरोगेशन सेंटर में जांच एजेंसियों ने यह पहला सवाल पूछा।
लश्कर और हिजबुल आतंकियों को कार में ले जाते समय गिरफ्तार डीएसपी से जांच एजेंसियों ने कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। सेवाकाल के ज्यादातर समय आतंकरोधी अभियानों में ड्यूटी के चलते डीएसपी से अब लंबी पूछताछ की जाएगी।
Recent Comments