छत्तीसगढ़ / कवर्धा शक्कर कारखाने में 7 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी, अध्यक्ष समेत 4 को हटाने का आदेश जारी

0 Comments

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में आर्थिक गड़बड़ी उजागर हुई है।

इस मामले में संचालक मंडल के अध्यक्ष भेलीराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद तिवारी, सदस्य शिव प्रसाद वर्मा और साकेत चंद्रवंशी को पद से हटाने आदेश जारी हुआ है। 

आरोप है कि पेराई सत्र 2017- 18 के दौरान इन्होंने अवैध तरीके से 2 हजार से अधिक पर्चियां निकलवाई। अपने सगे सम्बंधियों को फायदा पहुंचाने किसानों से कम दर में गन्ना खरीदकर कारखाने को बेचा। गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी कर कारखाने को 7.03 करोड़ रु. नुकसान पहुंचाया।

भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष दानेश्वर सिंह परिहार ने मामले की शिकायत की थी। अपर कलेक्टर ने इसकी जांच की । इसके बाद दुर्ग में सहकारी संस्थाओं के उप-पंजीयक ने रिपोर्ट की जांच कर अपनी कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

 जांच में दोष साबित होने पर सहकारी संस्थाओं के पंजीयक धनंजय देवांगन ने 21 जनवरी तक चारों को पद से हटाने आदेश जारी किया है। साथ ही अगले 3 साल तक समितियों के किसी भी पद के लिए अयोग्य करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.