ए शक्तिवेल चौथी बार नियुक्त हुए AEPC के चेयरमैन

ए शक्तिवेल को वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (AEPC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
वह वर्तमान चेयरमैन एचकेएल मग्गू का स्थान लेंगे। वह AEPC के इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें AEPC के चेयरमैन के रूप में चौथी बार शपथ दिलाई गई है।
AEPC स्थापित: 1978; मुख्यालय: गुड़गांव, हरियाणा
Recent Comments