मोनिशा घोष होंगी अमेरिका में FCC की पहली महिला सीटीओ

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक डॉ. मोनिशा घोष को अमेरिकी सरकार के महत्वपूर्ण संघीय संचार आयोग (FCC) की पहली महिला प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वे एफसीसी के अध्यक्ष भारतीय मूल के अमरीकी अजीत पाई और एजेंसी को प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग से जुड़े मु्द्दों पर सुझाव देंगी।
डॉ. घोष 13 जनवरी को कार्यभार संभालेंगी। उन्हें डॉ. एरिक बर्गर की जगह नियुक्त किया गया हैं।
Recent Comments