कोच्चि पोर्ट पर अपहरण रोधी का हुआ आयोजन

0 Comments

भारतीय तट रक्षक, कोचिन पोर्ट ट्रस्‍ट और अन्‍य हितधारकों की सहायता से भारतीय नौसेना ने बड़े पैमाने पर कोच्चि पोर्ट पर अपहरण रोधी अभ्‍यास संचालित किया। 

इस अभ्‍यास का कोड नाम “अपहरण ” था जिसमें भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के 12 से अधिक जहाजों और हेलीकाप्टरों सहित कई एजेंसियों ने भाग लिया।

अपहरण का उद्देश्य राष्‍ट्र विरोधी ताकतों द्वारा किसी जहाज को अपहरण करने को ध्‍यान में रखते हुए प्रतिक्रियात्‍मक/कार्रवाई व्‍यवस्‍था/तैयारी में एकरूपता लाने के लिए इस अभ्‍यास का आयोजन किया गया था, तटरक्षा के लिए व्‍यावसायिक जहाज का अपहरण एक गंभीर चुनौती है। इस पर कार्रवाई के लिए संसाधनों के समन्‍वय तथा राज्‍य सरकार समेत सभी हितधारकों के प्रयासों की आवश्‍यकता होती है।

भारतीय तटरक्षक की स्थापना: 18 अगस्त 1978

मुख्यालय: नई दिल्ली

आदर्श वाक्य : Vayam Rakṣ āmaḥ (We protect)

Leave a Reply

Your email address will not be published.