एडलवाइस ने भारत के पहले कॉर्पोरेट बॉन्ड ‘भारत बॉन्ड ETF’ का किया लॉन्च

एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड (ECL) की सहयोगी कंपनी एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने भारत में भारत बॉन्ड ETF नामक पहले कॉर्पोरेट बॉन्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेड फंड) को लॉन्च किया है।
ETF सरकार की पहल है और एडलवाइस AMC को उत्पाद के डिजाइन और प्रबंधन का जिम्मा सौपा गया था।
ईटीएफ के जरिए एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने शुरुआत में 3,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का प्रस्ताव सहित इसका लक्ष्य तीन साल की परिपक्वता अवधि (2023) में 2,000 करोड़ रुपये का अधि-आबंटन विकल्प (ग्रीन शू विकल्प) होगा।
इसके अलावा 10 साल (2030) की परिपक्वता अवधि में 4,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाएगी जिसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प मौजूद होगा। छोटे खुदरा निवेशकों को इस फंड में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बाद अन्य निवेशों की सुविधा होगी। इसमें वे केवल 2 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं एंकर निवेशकों के लिए न्यूनतम राशि 10 करोड़ रुपये तय की गई है।
एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई; संस्थापक: राशेश शाह
एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड की स्थापना: 1995
Recent Comments